अधिकतर लोग यूट्यूब पर अपना करियर बनाने की या तो पहल कर चुके है या अभी सोच रहे हैं।
दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बना लेना आसान हो सकता है परन्तु उस चैनल की सफलता आपकी मेहनत और आपके विवेक पर निर्भर करती है। यूट्यूब दर्शक नवीनतम जानकारी के लिए उद्धत हैं और अच्छे कंटेंट का स्वागत करते हैं, परन्तु यदि आप सोच रहे हैं कि वीडियो अपलोड करते ही आपके वीडियो पर हज़ारों लाखों लोग देखने आ जाएंगे तो आपको गहरी निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्यूंकि हर कोई किस्मत का धनी नहीं होता है अतः आप अपने वीडियोस के विषय का चुनाव इस तरह करें ताकि लोग आपके वीडियोस के जरिए नवीनतम जानकारियां,एक नयापन व मनोरंजन प्राप्त कर सके।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आवश्यक योग्यता
एक गूगल मेल अकाउंट,किसी भी विषय वस्तु पर आपका सर्वश्रेष्ठ ज्ञान व आत्मविश्वास.यदि आपके पास इन तीन चीज़ों का आभाव नहीं है तो बधाई!! आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।चैनल बनाने से पहले यह तय करना अनिवार्य है की आप किस विषय वस्तु पर वीडियो बनाना चाहते हैं, कुछ प्रमुख विषय जैसे गेम्स,मूवीज,ट्रेवल,माइथोलॉजी,एस्ट्रोलॉजी,कुकिंग और इस तरह के अनेकों विषय जिनमे आप पारंगत हैं और समझते है की आप अपने दर्शकों को एक नए तरीके से उनका मनोरंजन करते हुए नवीनतम जानकारी उपलब्ध करा पाएंगे तो आप एक सफल यूटूबर बन सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल का बैनर कैसे तैयार करें?
यूट्यूब चैनल पर दिखाये जाने वाली विषय वस्तु तय कर लेने के पश्चात इससे सम्बंधित तस्वीरों या कलाकृततियों का समूह चयन करके इसका बैनर बनाना चाहिए ताकि आपके चैनल पर आने वाले दर्शकों को तुरंत इस बात का आभास हो सके कि आप किस तरह के विषय पर वीडियोस बनाते हैं।अपने यूट्यूब चैनल का प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करें और बैनर के ऊपरी हिस्से पर अपलोड करके अंकित करें।
वीडियो कंटेंट कैसे बनायें?
विषय वस्तु चाहे वह गेम्स से सम्बंधित हो एनीमेशन या मूवी से हो या फिर आपके अपने ज्ञान से सम्बंधित हो सभी को एक वीडियो एडीटिंग एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर,चित्रों की श्रृंखला या कैमरा की आवश्यकता होती है। आप चित्रों/तस्वीरों की मदद से या कैमरा (मोबाइल कैमरा/प्रोफेशनल कैमरा) की मदद से अपना वीडियो बना सकते हैं। यहाँ तक की आप केवल अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके भी वीडियो बना सकते हैं । याद रखें तस्वीरें हों या मोबाइल कैमरा वीडियो दोनों की क्वालिटी अच्छी हो । जब आप अपने वीडियो बनायें तो विषय से न हटें,पूर्ण जानकारी देने जी कोशिश करें अपने स्वरों व् शब्दों का साफ़ स्पष्ट उच्चारण रखें अपनी बात को दृढ़तापूर्वक व आत्मविश्वास से कहें और जहाँ तक हो सके बात करने का एक स्टाइल रखें क्योंकि यूनिकनेस और स्टाइल पर दुनिया मरती है।
वीडियो टाइटल व् टैग्स कैसे निर्धारित करें?
टाइटल का चुनाव इस तरह कीजिये के उस विषय की अच्छी खासी गूगल सर्च होती हो टाइटल व् टैग्स के उचित सुझाव के लिए आप गूगल एडवर्ड्स,गूगल सर्च या ट्यूब बडी नमक एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं और आप उस वीडियो का टाइटल इस तरह से बनायें या लिखें जिससे पढ़ने वाला आकर्षित हो फिर उन्हीं शब्दों के कीवर्ड्स आप डिस्क्रिप्शन और टैग्स फील्ड में दोहराएं । अपने विषय के सम्बन्ध में एक व्याख्या डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अवश्य लिखें । व्याख्या के साथ अपने फेसबुक व ट्विटर पेज का लिंक देना न भूलें । यदि आपका कंटेंट कहीं से लिया गया है तो उस वेबसाइट,व्यक्ति विशेष का लिंक या ब्यौरा अवश्य दें ।
वीडियो अपलोड करने का सही तरीका व् समय
वीडियो अपलोड करने का सही समय मंगलवार सुबह 9 से 12 बजे तक सबसे उपयुक्त समय है। शनिवार रविवार का दिन अवकाश दिवस है और सोमवार का दिन काम काजी लोगों के लिए सप्ताह का पहला दिन अतः मंगलवार का दिन वीडियो अपलोड करने का सबसे उपयुक्त दिन है । इसी दिन आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा देखे जाने की सम्भावना होती है। यदि सप्ताह के पहले दिन में वीडियो अधिक से अधिक लोगों द्वारा देख लिया जाता है तो बाकी के दूसरे दिनों में भी लोगों द्वारा अधिक से अधिक देखे जाने की संभावना रहती है। अधिक बार वीडियो को देखे जाने का मतलब है की आपका वीडियो यूट्यूब अल्गोरिद्म के सहारे ज्यादा से ज्यादा जगहों पर सुझाव के रूप में उभरेगा और आपका वीडियो उत्तरोत्तर प्रसिद्द होगा। ऐसे वीडियोस जिनकी देखने की संख्या बढ़ रही है गूगल एडवर्ड्स से विज्ञापित करवाने से आपकी दर्शकदीर्घा में और वृद्धि हो सकती है । यदि आप अपना फेसबुक पेज पहले से बना चुके है या बना रहे हैं तो दोनों ही सूरतों में आपको ऐसे ग्रुप ज्वाइन करने चाहिएं जहाँ से आपको लगता है की आपके वीडियो को दर्शक पसंद कर सकते हैं उन ग्रुप्स में आप अपने वीडियो लिंक को शेयर करके अपनी दर्शक दीर्घा बढ़ा सकते हैं। अपने व्हात्सप्प,फेसबुक,ट्विटर और लिंक्ड इन अकाउंट कनेक्शन्स को भी वीडियो लिंक शेयर करके भी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना वीडियो पहुंचा सकते हैं । याद रखिये यह आवश्यक नहीं कि आपके वीडियो अपलोड करते ही जन समूह आपके वीडियो को देखने के लिए उमड़ पड़े,आपको धर्य रखना होगा । एक बार आपकी ऑडियंस बन गयी उसके बाद आपको निरंतर एक निश्चित अंतराल में वीडियोअपलोड करने होंगे ।
यूटूयूब वीडियोस से कमाई
यूटूयूब वीडियोस से कमाई विज्ञापन पर निर्भर करती है। यूट्यूब से धन उपार्जन के लिए आपको अपना अकाउंट गूगल एडसेंस पर बनाना होता है तथा इसे अपने यूट्यूब अकाउंट से जोड़ना पड़ता है। यूट्यूब की नवीनतम नीति के अनुसार आपके चैनल का वाच टाइम 4000 घन्टे अर्थात 2,40000 मिनट्स का होना चाहिए तथा सब्सक्राइबर्स 1000 होने चाहिए। जब आप इस लक्ष्य को अपने चैनल पर प्राप्त कर लेते हैं तब आपके यूट्यूबवीडियोस पर विज्ञापन प्रेषित होना आरम्भ हो जायेंगे। जब कोई दर्शक आपके वीडियो पर विज्ञापन को देखता या क्लिक करता है तो आपको उस पर पैसा मिलता है और आपके एड सेंस अकाउंट में जाकर जमा हो जाता है बाद में एक संतोषपूर्ण राशि जमा होने पर यूट्यूब आपसे बैंक अकाउंट डिटेल्स भरने के लिए कहता है, सफलतापूर्वक डिटेल्स भरे जाने के उपरान्त आप उस धनराशि को अपने बैंकअकॉउंट में स्थानांतरित कर सकते हैं।
नोट:- यूट्यूब गन्दी और अश्लील वीडियोस पर विज्ञापन की अनुमति नहीं देता।
ईति
Badhiya jankari
Thanks
LikeLike
Thank you!! Bro.
LikeLike
आपको भी बहुत , बहुत धन्यवाद !
LikeLike